होम अंतरराष्ट्रीय मॉडल के किए टुकड़े, फ्रिज से कटे हुए पैर बरामद, जानिए पूरा...

मॉडल के किए टुकड़े, फ्रिज से कटे हुए पैर बरामद, जानिए पूरा मामला

0
0

हांगकांग में मशहूर मॉडल एबी चोई के पूर्व पति ने उनकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शरीर के टुकड़े किए। पुलिस ने घर के फ्रिज से एबी के कटे हुए पैर बरामद कर लिए हैं। बाकी बॉडी पार्ट्स को खोजा जा रहा है। मीट स्लाइसर, इलेक्टिक कटर और कुछ कपड़े भी बरामद किए गए हैं। आपको बता दे, 28 साल की चोई 22 फरवरी से लापता थीं। पुलिस ने 24 फरवरी को उनके घर की तलाशी ली। इस दौरान फ्रिज से उनके कटे हुए पैर मिले। हत्या के आरोप में 25 फरवरी को एबी के पूर्व पति को गिरफ्तार कर लिया गया।

उससे पूछताछ करके बाकी बॉडी पार्ट्स की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि एबी के पूर्व पति एलेक्स क्वांग के साथ ही उसके माता पिता और छोटे भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सुपरिटेंडेंट एलन चुंग ने कहा, हम शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक घर की तलाशी लेने पहुंचे थे। यहां हमें एबी का आईडेंटिटी कार्ड, क्रेडिट कार्ड और उनका अन्य सामान मिला। हमने और तलाशी ली तो फ्रिज में उनके कटे हुए पैर मिले।

पुलिस ने कहा कि ये मर्डर काफी प्लानिंग के साथ किया गया था। पुलिस सुपरिटेंडेंट एलन चुंग ने कहा, घर में घुसते साथ ही हम समझ गए थे कि हम किसी क्राइम सीन पर हैं। हमें घर से ऐसी कई चीजें मिली हैं, जिनसे समझ आता है कि ये प्लांड मर्डर था। घर की दीवारें कपड़ों से ढकी हुई थीं, ताकि दीवार पर खून के निशान न पड़ें। उन्होंने कहा, इसके अलावा हमें फेस शिल्ड, रेनकोट, ग्लव्ज भी मिले हैं। ये कुछ ऐसी चीजें हैं जिन पर लगा खून आसानी से साफ हो जाता है। हमें कुछ बर्तनों में ह्यूमन टिशू भी मिले हैं।

घर पर कोई फर्नीचर भी नहीं था। यहां मानव शरीर को काटने वाले कई टूल्स मौजूद थे। घर खरीदने में भी ऐसे लोगों ने मदद की थी जिनका क्रिमिनल रिकॉर्ड है। वहीं, आरोपी पूर्व पति भागने की फिराक में था। पुलिस ने बताया कि समुद्री रास्ते से भागने की प्लानिंग कर रहा था। चुंग ने कहा, एबी चोई और पूर्व पति एलेक्स क्वांग के बीच पैसों को लेकर कुछ विवाद था। मामले की जांच की जा रही है।

– एजेंसी

पिछला लेखशराब घोटाला मामले में सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया
अगला लेखबिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने एक बार फिर रामचरित मानस पर खड़े किए सवाल
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें