होम Uncategorized किसान की बेटी बनी सब इन्स्पेक्टर !

किसान की बेटी बनी सब इन्स्पेक्टर !

6
0

सिगाड़ी गांव में खुशी का माहौल

बेतिया ( बगहा).  दृढ़ इच्छाशक्ति एवं मन में लगन हो तो मंजिलें पाना आसान है। ऐसे ही चरितार्थ किया है बगहा अनुमंडल के बगहा एक प्रखंड के सिगाङी पिपरिया पंचायत के सिगाङी गांव के किसान कामेश्वर सिंह व गृहिणी कबिता सिंह की पुत्री ॠचा कुमारी ने। कठिन परिश्रम एवं मेहनत के बदौलत सब इन्स्पेक्टर मे चयन होकर साबित कर दिया है कि लड़कों से कम लडकिया नही है।

ॠचा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता पिता को दिया है। उसने कहा कि मन में लगन हो तो उज्जवल भविष्य व सुनहरे पल की सपनों को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मेघावियो के लिए प्रतिभा मोहताज नहीं होती। उन्होंने छात्र छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि आप लोग भी परिश्रम करे। तभी सफलता मिलेगी। परिणाम की जानकारी मिलते ही परिवार सहित गांव के लोगों मे खुशी से चेहरा खिल उठा । तथा आस पास के लोग बधाई देने के लिए पहुंचने लगे। न्यूज ॠचा दो बहन एवं दो भाई है। इनके चयन पर समाजसेवी विनोद शर्मा, सुनील श्रीवास्तव, भूषण प्रसाद श्रीवास्तव शिक्षक , विजय प्रसाद श्रीवास्तव, नारेन्द्र पाङेय समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने बधाई एवं शुभकामनायें दी है।

पिछला लेखप्रोडक्शन हब बनेगा पश्चिम चम्पारण
अगला लेखटीकाकरण केंद्र पर जल जमाव, लोगों को हो रही परेशानी
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें