होम Breaking News PM मोदी: स्पूतनिक-V वैक्सीन पर हमारा सहयोग कोरोना के खिलाफ संघर्ष में...

PM मोदी: स्पूतनिक-V वैक्सीन पर हमारा सहयोग कोरोना के खिलाफ संघर्ष में करेगा मदद

1
0

प्रधानमंत्री मोदी की रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ बुधवार को फोन पर बात हुई. इस दौरान देश में कोरोना से बने भयावह हालात समेत कई मुद्दों पर दोनों प्रमुख नेताओं के बीच बातचीत हुई.

 

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा- “मेरे दोस्त राष्ट्रपति पुतिन के साथ आज बेहतरीन चर्चा हुई. हमें कोविड-19 की स्थिति से निपटने पर चर्चा की. कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में समर्थन के लिए मैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन का शुक्रिया करता हूं.”

 

उन्होंने आगे कहा कि हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग खासकर हाइड्रोजन इकॉनोमी सहित अंतरिक्ष अन्वेषण और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों पर चर्चा की. स्पूतनिक-V वैक्सीन पर हमारा सहयोग कोरोना महामारी के खिलाफ मानवता के संघर्ष में मदद करेगा.
रूसी राष्ट्रपति के साथ बात करने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को और मजबूत करते हुए राष्ट्रपति पुतिन और मेरे बीच 2+2 मंत्री स्तरीय वार्ता विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच होने पर सहमति बनी है.

 

गौरतलब है कि रोकथाम के तमाम प्रयासों के बावजूद देश में लगातार कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 60 हजार 960 नए केस सामने आए, इसके साथ ही, कोरोना से रिकॉर्ड एक दिन में 3 हजार 293 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 2,61,162 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले सोमवार को देश में 323,023 नए केस आए थे.

पिछला लेखतेजस्वी यादव बोले तबाही का मंजर साफ दिख रहा है, नीतीश कुमार आंकड़ों में हेराफेरी कर छवि बचा रहे हैं.
अगला लेखवैक्सीन लगवाने से अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 94% होती है कम
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें