होम Breaking News महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 10वीं...

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा टालने का फैसला

176
0

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा टाली गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा टाल दी गई है. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि महाराष्ट्र की वर्तमान COVID 19 स्थिति को देखते हुए, हमने कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है.

 

उन्होंने कहा कि कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं मई के अंत तक आयोजित की जाएंगी. 10 वीं कक्षा की परीक्षाएं जून में होंगी. इसी के मुताबिक नए तारीखों की घोषणा की जाएगी.

 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम CBSE, ICSE और IB से अनुरोध करेंगे कि वे अपनी परीक्षा की तारीखों पर पुनर्विचार करें. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा टाले जाने को लेकर लगातार मांग उठ रही है.

 

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 63,294 नए मामले सामने आए थे. राज्य में अब तक 34,07,245 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 57,987 लोगों की मौत हुई है.
पिछला लेखक्या ट्रेन में सफर के लिए Corona Negative Report जरूरी?
अगला लेखSC ने कुरान की 26 आयतों के खिलाफ याचिका खारिज की
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें