होम Breaking News बिहारः ऑक्सीजन की भी समस्या उत्पन्न होने लगी, मुजफ्फरपुर के DM कह...

बिहारः ऑक्सीजन की भी समस्या उत्पन्न होने लगी, मुजफ्फरपुर के DM कह रहे सब ठीक

3
0

 किसकी मानें? एंबुलेंस चालक और मरीजों को ऑक्सीजन की समस्या, मुजफ्फरपुर के DM कह रहे सब ठीक

ऑक्सीजन की कीमत में लगभग दोगुना पैसा वसूला जा रहा है. पहले 120 रुपये में 200 यूनिट ऑक्सीजन मिलता था, अभी 150 रुपये में मात्र 100 यूनिट मिल रहा है. एक ड्राइवर ने बताया कि ऑक्सीजन मिलने में अब काफी समस्या हो रही है.

मुजफ्फरपुरः बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में अभी कोरोना के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है. मुजफ्फरपुर जिले में एक ओर जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन की भी समस्या उत्पन्न होने लगी है. मरीज के परिजन तो परेशान हैं ही इसके साथ ही एंबुलेंस के चालक भी परेशान हैं.

 

मुजफ्फरपुर में एक निजी अस्पताल में अपने पिता का कोरोना का इलाज करवा रहे एक युवक ने बताया कि उसके पिता का ऑक्सीजन के अभाव का इलाज नहीं हो पा रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है. ऑक्सीजन की कमी की वजह से दूसरे अस्पताल में ले जाने के लिए कहा जा रहा है. ऐसे में क्या किया जाए यह समझ से बाहर है.

 

अभी 150 रुपये में मिला रहा 100 यूनिट ही ऑक्सीजन

इधर, ऑक्सीजन सिलिंडर के संबंध में एंबुलेंस चालकों ने बताया कि ऑक्सीजन की कीमत में लगभग दोगुना पैसा वसूला जा रहा है. पहले 120 रुपये में 200 यूनिट ऑक्सीजन मिलता था, अभी 150 रुपये में मात्र 100 यूनिट मिल रहा है. एक ड्राइवर ने बताया कि ऑक्सीजन मिलने में अब काफी समस्या हो रही है. सप्लायरों द्वारा मनमाने तरीके से पैसा लिया जा रहा है. वे बिना ऑक्सीजन के वो मरीजों नहीं ले जा सकते. अब प्रतिदिन करीब 500 नए मरीज सामने आ रहे हैं. शनिवार की रात 541 नए कोरोना केस जिले में आए.

 

एसकेएमसीएच के अलावा ग्लोकल में 60 बेड की व्यवस्था

डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की कही से कोई कमी नहीं है. अगर बिचौलियों के माध्यम से कालाबाजारी की जाती है तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत तुरंत करवाई की जाएगी. लोगों से भी अपील की गई है कि अगर कहीं कमी की बात आती है तो उसकी जानकारी दी जाए. गौरतलब हो कि एसकेएमसीएच में 110 बेड की व्यवस्था की गई है जिसमें शिनवार की रात तक 64 फुल थे. शनिवार को नया अस्पताल ग्लोकल खुला है. यहां 60 बेड की क्षमता है. यहां भी कोरोना के मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा.

पिछला लेखदिल्ली के अस्पतालों में बेड के साथ ऑक्सीजन की भी कमी, 100 से भी कम ICU बेड रह गए : CM केजरीवाल
अगला लेखIPL 2021: दिल्ली और पंजाब के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें