संसद के बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से होने वाली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को साल 2023-24 का बजट पेश करेंगी। ये बजट संसद सत्र शुरू होने के दूसरे दिन पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री 31 जनवरी के दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी।
हर बार के तरह इस बार भी आम लोगों को आम बजट 2023 से बदलाव की आस है। अभी हाल ही में वित्त मंत्री ने कहा था कि वो मिडिल क्लास के ऊपर पड़ रहे दबाव को समझती हैं और सरकार उनके हित में आगे भी कदम उठाएगी।
टैक्सपेयर्स 2.5 लाख की इनकम छूट की सीमा को बढ़ाकर पांच लाख रुपये होने की उम्मीद कर रहे हैं। वर्त्तमान में 2.5 से पांच लाख तक की सैलरी पर पांच फीसदी और पांच से 7.5 लाख पर 20 फीसदी टैक्स देना पड़ता है। इसके अलावा इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत हर साल टैक्सपेयर्स को निवेश पर मिलने वाले छूट की सिमा को बढ़ने की मांग भी की जा रही है।