होम बिहार 24 जून से 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का फिर से होगा परिचालन

24 जून से 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का फिर से होगा परिचालन

63
0

पटना. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से संचालित की जाने वाली पूर्व में स्थगित की गई 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से  किया जा रहा है।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन जिन ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है उनमें 05215 मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज 24 जून से, 05216 नरकटियागंज- मुजफ्फरपुर 24 जून से, 03243 पटना- भभुआ रोड (वाया गया) 24 जून से, 03244 भभुआ रोड- पटना (वाया गया) 25 जून से, 03249 पटना- भभुआ रोड (वाया आरा) 24 जून से, 03250 भभुआ रोड- पटना (वाया आरा) 24 जून से, 03234 दानापुर- राजगीर 24 जून से, 03233 राजगीर- दानापुर 24 जून से, 03303 धनबाद-रांची 24 जून से, 03304 रांची- धनबाद 25 जून से, 03388 धनबाद- हावड़ा 24 जून से तथा 03387 हावड़ा- धनबाद स्पेशल का परिचालन 25 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा।

पिछला लेखपूसा में लगे ‘भ्रष्ट कुलपति होश में आओ’ के नारे 
अगला लेखकर्मचारियों के सहयोग से रेलवे ने काफी प्रगति की
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें