होम बिहार राजद का 25वां स्थापना दिवस समारोह पांच जुलाई को मनेगा

राजद का 25वां स्थापना दिवस समारोह पांच जुलाई को मनेगा

42
0

पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में गुरुवार को राजद के राज्य कार्यालय में हुयी बैठक में 5 जुलाई को पार्टी का 25वां स्थापना दिवस समारोह कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मनाने का निर्णय हुआ। इस समारोह को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद नई दिल्ली से तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह पटना से जुड़ेगें। ज्ञात है कि राष्ट्रीय जनता दल का स्थापना 5 जुलाई 1997 ई0 को नई दिल्ली में हुआ था।

बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डाॅ तनवीर हसन, शिवचन्द्र राम, सुरेश पासवान, विनोद कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डाॅ सुनील कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव तथा कार्यालय सचिव चन्देश्वर प्रसाद सिंह उपस्थित थे।

पिछला लेखभैरोगंज स्टेशन परिसर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
अगला लेखबिहार में कोरोना के 212 नए संक्रमित मिले, चार की मौत 
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें