होम बिहार पूसा में लगे ‘भ्रष्ट कुलपति होश में आओ’ के नारे 

पूसा में लगे ‘भ्रष्ट कुलपति होश में आओ’ के नारे 

129
0

आइसा माले ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

समस्तीपुर (पूसा). डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार खोलने समेत विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, नियुक्ति में धांधली, कुलपति की देश-विदेश में अर्जित अकूत संपत्ति की जांच, 15 जून को वार्ता करके मुकरने वाले चारों पदाधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई व स्थानांतरण करने इत्यादि मांगों को लेकर पूसा जान घाट के निकट छोहनिया मोड़ पर आइसा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘भ्रष्ट कुलपति होश में आओ, कुलपति की देश-विदेश में अर्जित अकूत संपत्ति जांच कराओ’ इत्यादि नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान एक सभा भी आयोजित हुई।

सभा की अध्यक्षता आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार ने की। संचालन भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया। इस मौके पर अमित कुमार ने कहा कि कुलपति अपने पूर्व कार्य स्थल पोर्ट ब्लेयर समेत अन्य स्थानों पर से अपने सगे-संबंधियों व उनके बेटा, बेटी, दामाद समेत कई पदाधिकारियों आदि की बहाली विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में किए हुए हैं इसकी जाँच की मांग की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जब तक मुख्य द्वार नहीं खुलता एवं जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तक तक आंदोलन जारी रहेगा। कल से पूरे कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में माले – आइसा कार्यकर्ता कुलपति का पुतला फूंक कर प्रदर्शन करेंगे। रौशन कुमार ने कहा कि कुलपति की मनमानी चरम पर है। विश्वविद्यालय में की गई नियुक्तियों में कुलपति के द्वारा व्यापक पैमाने पर धांधली की गई है। जांच होने तक आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर माले नेता किशोर कुमार राय, रविन्द्र सिंह, महेश सिंह, सुरेश कुमार, आइसा प्रखंड सचिव अजय कुमार,आइसा नेता गंगा प्रसाद पासवान, मो० फरमान, प्रीति कुमारी, ललित कुमार सहनी, मो० शमीम, मनीषा कुमारी, अजय कुमार, बूटन कुमार राजेश, सुधांशु कुमार, मनीष कुमार, नीरज कुमार, सत्येन्द्र कुमार, अनमोल कुमार, राजू कुमार, विकास कुमार राजा, राजद नेता प्रभात कुमार, पंकज कुमार, विजय कुमार, राजेश सहनी, अरूण यादव समेत महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे।

पिछला लेखअब बिहार के शातिर अपराधियों को सजा दिलाएगी ‘आईएमसी’
अगला लेख24 जून से 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का फिर से होगा परिचालन
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें