होम Breaking News नीतीश सरकार मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने में विफल: प्रिंस राज

नीतीश सरकार मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने में विफल: प्रिंस राज

16
0

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हो रहे अत्याचार की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से मजदूरों की सुरक्षा की मांग की है।

प्रिंस ने रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में रोजगार उपलब्ध नहीं होने के कारण लाखों मजदूर रोजी-रोटी के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे है। उन्होंने देश भर में रोजगार के लिए पलायन करने वाले बिहारी मजदूरों की सुरक्षा के लिये एक ठोस नीति बनाने की मांग की जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो सके।

उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन- प्रतिदिन खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लूट, डकैती एवं हत्या की घटनाओं में वृद्धि हुई है लेकिन नीतीश सरकार इस पर अंकुश लगाने में विफल साबित हुई है।

इधर, सांसद प्रिंस राज के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मिलकर बिहारी मजदूरों पर हो रहे अत्याचार को रोकने समेत अन्य मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है। इस प्रतिनिधि मंडल में छात्र रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव, पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव केशव सिंह और दलित राइट एक्टिविस्ट राजीव कुमार शामिल थे।

पिछला लेखक्या है आईआरसीटीसी का ‘नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी’ पैकेज? जानिए यहां
अगला लेखप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत 6-जी दूरसंचार दृष्टि पत्र जारी किया
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें