होम बिहार युवा जदयू ने जिलाध्यक्षों व लोकसभा प्रभारियों की सूची जारी की

युवा जदयू ने जिलाध्यक्षों व लोकसभा प्रभारियों की सूची जारी की

49
0

जिला मुख्य प्रवक्ताओं के नाम भी घोषित

पटना l युवा जदयू दक्षिण बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ने संगठन को मजबूत, एवं नई उर्जा प्रदान करने के लिए गुरुवार को शेष बचे 4 जिलाध्यक्ष, 5 लोकसभा प्रभारी एवं 21 जिला मुख्य प्रवक्ता की घोषणा कर दी।
श्याम पटेल द्वारा जारी सूची के अनुसार शाहिद अख्तर उर्फ गुड्डु राईन मुंगेर के, बाड़ेलाल सिंह उर्फ ब्रजमोहन शेखपुरा के, बिमलेंद्र कुमार उर्फ बब्लू बक्सर के तथा त्रिलोक कुमार कैमूर के जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं।
इसी प्रकार बांका- संतोष पटेल, मुंगेर- बिक्की गुप्ता, बक्सर- सेराज अंसारी, सासाराम- ई. अनिल प्रताप सिंह तथा भागलपुर- भवेश कुमार लोकसभा प्रभारी बनाये गए।
जिला मुख्य प्रवक्ता के रूप में बेगुसराय- प्रेम प्रकाश शर्मा, खगड़िया- प्रशान्त गौरव उर्फ मनमन बाबा, नवगछिया- करूणा निधान उर्फ अंकित सग्राट, भागलपुर- सुमित कुमार, बांका- ब्रहम्प्रकाश सिंह उर्फ पिन्टू सिंह, मुंगेर- शिवम मंडल, लखीसराय- शिवम कुमार, नवादा- राजेश प्रसाद, नालंदा- अभिषेक पटेल उर्फ बोस्टन पटेल, बाढ़- आनंद कुमार गुप्ता, पटना- अनिमेश चंद्रा, भोजपुर- सागर कुमार, बक्सर- श्याम जी वर्मा, कैमूर- अमित पाठक, रोहतास- आकाश दीप उर्फ विशाल कुशवाहा, जहानाबाद- डा. अभिजित आनंद, औरंगाबाद- अखिलेश चंद्रवंशी, गया- दिवाकर कुमार, जमुई- कुमार पुष्पराज को जिम्मेवारी मिली है।

पिछला लेखबिहार में एक दिन में हुआ रिकार्ड 6 लाख 62 हज़ार 507 लोगों का टीकाकरण
अगला लेखसिकंदराबाद से दरभंगा भेजे गए पार्सल के अंदर रखे बोतल में विस्फोट
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें