होम बिहार गुवाहाटी- जम्मूतवी के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी 

गुवाहाटी- जम्मूतवी के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी 

110
0

मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, हाजीपुर के रास्ते चलेंगी

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए गुवाहाटी-जम्मूतवी के बीच दो जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से 13.10 बजे प्रस्थान कर कामाख्या, रंगिया, न्यू बोंगाईगांव, न्यू अलीपुरद्वार न्यू कूचबिहार, धुपगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए किशनगंज से 22.45 बजे, दूसरे दिन कटिहार से 1.35 बजे, नौगछिया से 2.30 बजे, खगड़िया से 3.32 बजे, बेगूसराय से 4.00 बजे, बरौनी से 4.45 बजे, समस्तीपुर से 5.40 बजे, मुजफ्फरपुर से 7.00 बजे, मोतीपुर से 7.29 बजे, चकिया से 7.48 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 8.14 बजे, सगौली से 8.31 बजे, बेतिया से 8.50 बजे, नरकटियागंज से 9.37 बजे, बगहा से 10.18 बजे, सिसवा बाजार से 12.10 बजे, कप्तानगंज से 12.40 बजे के बाद गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, लखनऊ, शाहजहाँपुर, बरेली होते हुए तीसरे दिन 13.00 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05654 जम्मूतवी-गुवाहाटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 02 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को जम्मूतवी से 22.45 बजे प्रस्थान कर कठुआ, दूसरे दिन पठानकोट कैण्ट, जलन्धर कैण्ट, लुधियाना, अम्बाला कैण्ट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, रूड़की, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, लखनऊ, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, सिसवा बाजार होते हुए बगहा से 23.18 बजे, तीसरे दिन नरकटियागंज से 00.07 बजे, बेतिया से 00.39 बजे, सगौली से 01.00 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 01.18 बजे, चकिया से 01.45 बजे, मोतीपुर से 02.05 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.40 बजे, समस्तीपुर से 04.30 बजे, बरौनी से 05.50 बजे, बेगूसराय से 06.08 बजे, खगड़िया से 06.50 बजे, नौगछिया से 07.50 बजे, कटिहार से 10.30 बजे, किशनगंज से 12.25 बजे छूटकर गुवाहाटी 23.45 बजे पहुचेंगी। इस गाडी की संरचना में जीएसएलआर/डी. के 2, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5, शयनयान श्रेणी के 13, साधारण द्वितीय श्रेणी के 2 तथा पेन्ट्रीकार के 1 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे।

05651 गुवाहाटी-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 12 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 13.10 बजे प्रस्थान कर किशनगंज से 22.45 बजे, दूसरे दिन कटिहार से 01.35 बजे, नौगछिया से 02.30 बजे, मानसी से 03.20 बजे, खगड़िया से 03.32 बजे, बेगूसराय से 04.00 बजे, बरौनी से 04.45 बजे, मोहिउद्दीननगर से 05.20 बजे, शाहपुर पटोरी से 05.55 बजे, मेहनार रोड से 06.05 बजे, देसरी से 06.16 बजे, हाजीपुर से 07.15 बजे, सोनपुर से 07.27 बजे, छपरा से 09.50 बजे, सीवान से 10.45 बजे से खुलकर तीसरे दिन 13.00 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05652 जम्मूतवी-गुवाहाटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक बुधवार को जम्मूतवी से 22.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 23.10 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.50 बजे, सोनपुर से 01.55 बजे, हाजीपुर से 02.10 बजे, देसरी से 02.43 बजे, मेहनार रोड से 03.08 बजे, शाहपुर पटोरी से 03.28 बजे, मोहिउद्दीननगर से 03.43 बजे, बरौनी से 05.50 बजे, बेगूसराय से 06.08 बजे, खगड़िया से 06.50 बजे, मानसी से 07.03 बजे, नौगछिया से 07.50 बजे, कटिहार से 10.30 बजे, किशनगंज से 12.25 बजे, होते हुए 23.45 बजे गुवाहाटी पहुचेंगी।

पिछला लेखखाद्य आयोग में मध्याह्न भोजन एवं पोषण संबंधी सुनवाई शुरू
अगला लेखअस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत, लोगों ने काटा बवाल
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें