IPL पर भी कोरोना का कहर
आईपीएल के 14वें सीजन के 30वें मैच में आज अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होना था। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होना था। जो अब आज नहीं खेला जाएगा।
तमाम एहतियात और कोशिशों के बावजूद देश में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। इतना ही नहीं कोरोना का कहर आईपीएल (IPL) पर भी पड़ने लगा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)और बेंगलुरु (RCB)के बीच आज होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कोलकाता के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद खिलाड़ी और स्टाफ आइसोलेशन में चले गए हैं।
बीसीसीआई के एक अधिकारी के ने बताया है कि केकेआर के कैंप में केस आ गए हैं और ऐसे में बैंगलोर की टीम उनके खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहती। अधिकारी ने कहा, ‘वरुण और संदीप पॉजीटिव पाए गए हैं और ऐसे में बैंगलोर की टीम मैच नहीं खेलना चाहती।’