होम Breaking News IPL 2021: रवींद्र जडेजा की सुनामी में निकला हर्षल पटेल का दम,...

IPL 2021: रवींद्र जडेजा की सुनामी में निकला हर्षल पटेल का दम, 20वें ओवर में बने ताबड़तोड़ 37 रन

32
0

इस मैच में 19वें ओवर तक चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super King) ने 4 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे, लेकिन आखिरी ओवर खत्म होने पर सीएसके (CSK) का स्कोर था 191/4. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से हर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया.

आरसीबी और सीएसके (RCB vs CSK) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 19वें मुकाबले में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जलवा देखने को मिला. उनके सामने बैंगलोर के गेंदबाजों ने घुटने टेक दिए.

20वें ओवर में बने 37 रन 

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 20वें ओवर में ताबड़तोड़ पाड़ी खेलते हुए हर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने हर्षल पटेल (Harshal Patel) के इस ओवर में 5 छक्के और 1 चौके की मदद से खुद तो 36 रन बनाए, लेकिन एक नो बॉल की वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स के खाते में कुल 37 रन जुड़ गए.

20वें ओवर में रवींद्र जडेजा

19.1 – सिक्स
19.2 –  सिक्स
19.3 –  सिक्स (नो बॉल)
19.3 –  सिक्स
19.4 – 2 रन
19.5 –  सिक्स
19.6 – फोर

जडेजा की फिफ्टी

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने काफी तेज पारी खेली और महज 28 गेंदों में 221.42 की स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े. 19वें ओवर तक चेन्नई टीम ने 4 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे, लेकिन आखिरी ओवर खत्म होने पर सीएसके का स्कोर था 191/4.

पिछला लेखअक्षय कुमार ने गौतम गंभीर फाउंडेशन को दिए 1 करोड़ रुपये, कोरोना संकट के बीच बढ़ाया मदद का हाथ
अगला लेखऑस्कर 2021: सुशांत सिंह राजपूत, इरफान खान, और भानु अथैया को अकादमी के मेमोरियम सेगमेंट में श्रद्धांजलि दी
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें