ऑलराउंडर अक्षर पटेल को हुआ कोरोना
दिल्ली कैपिल्स के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीज़न 09 अप्रैल से शुरू हो रहा है. आईपीएल 2021 के आगाज़ से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कोरोना हो गया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी.
एएनआई को दिल्ली कैपिटल्स कैंप के एक सूत्र ने बताया, “दुर्भाग्य से अक्षर पटेल कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. वह आइसोलेशन में हैं और सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे हैं.”
अगले दो दिन में एक बार फिर उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. अब अक्षर पटेल का इस मैच में न खेलना तय है. हालांकि, अब अगले दो दिन में एक बार फिर उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.