IPL 2021: दिल्ली और पंजाब की जंग शाम को, जानिए किस खिलाड़ी को मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका
आईपीएल सीजन का 11वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच शाम 7.30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।
दोनों ही टीमों को उनके पिछले मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के ट्रैक पर वापसी करने की कोशिश करेंगी। दिल्ली को जहां राजस्थान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी
वहीं पंजाब किंग्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने बुरी तरह हराया था। हालांकि, दोनों ही टीमों ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज़ किया था।
पंजाब किंग्स की गेंदबाजी दोनों मैचों में काफी खराब रही थी। ऐसे में दिल्ली के खिलाफ कप्तान केएल राहुल गेंदबाजी विभाग में कुछ बदलाव कर सकते हैं। रीले मेरेडिथ शुरुआती दोनों मैचों में अपनी गेंदबाजी से ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके हैं। ऐसे में आज उनकी जगह इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन को मौका मिल सकता है।
– जानिए दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्टजे और कगीसो रबाडा।
– जानिए पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, झाय रिचर्डसन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।