होम बिहार मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी को कारण बताओ नोटिस

मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी को कारण बताओ नोटिस

15
0

कोरोना काल में 740 लोगों को नौकरी देने के मामले ने तूल पकड़ा 
पटना. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी द्वारा कोरोना काल में 740 लोगों को बहाल करने और फिर हटाने के मामले में शो कॉज नोटिस जारी करते हुए 48 घंटे में जवाब मांगा हैl

मंत्रालय के विशेष कार्य पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने शो कॉज नोटिस में सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी
से पूछा है कि किस परिस्थिति में पहले कर्मियों को हटाया गया और फिर उन्हें काम पर रख लिया गया? इस बीच सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को फिर से बहाल करने के आदेश को निरस्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया हैl साथ ही जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट में जिन कर्मियों को बहाली प्रक्रिया में गड़बड़ी बतायी गयी है उन पर सभी पर भी कार्रवाई करते हुए विभाग को सूचित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया हैl
राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन द्वारा एएनएम, जीएनएम, डाटा ऑपरेटर, वार्ड ब्वाय से लेकर डॉक्टर तक के पदों पर दैनिक भुगतान के आधार पर सैकड़ों बहाली की गई थी तब एक अधिवक्ता पंकज कुमार ने बहाली में गड़बड़ी करने और लाखों रुपयों की उगाही करने की शिकायत जिलाधिकारी से की थीl

पिछला लेखबिहार में 294 नए संक्रमित मिले, सात की मौत 
अगला लेखबिहार में अब कुत्ते खोज रहे हैं शराब !
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें