पूर्व उप मुख्यमंत्री और सांसद सुशील कुमार मोदी का ट्वीट
पटना. पूर्व उप मुख्यमंत्री और सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर आज कहा कि बिहार में व्यापक और तेज कोरोना टीकाकरण के लिए टास्क फोर्स का गठन और टीका न लेने वालों को पंचायत चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित करने का निर्णय स्वागत योग्य है। ये दोनों फैसले लोगों का जीवन बचाने की एनडीए सरकार की प्रबल राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रमाण हैं।
कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले बिहार सरकार ने योग दिवस 21 जून से टीकाकरण का महाअभियान प्रारम्भ करने का जो बड़ा फैसला किया, उसमें सबको सहयोग करना चाहिए। इस अभियान में 6 माह के भीतर 6 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य है। यह अभियान जीवन बचाने का कार्यक्रम है, कोई राजनीति नहीं।
बिहार के करोड़ों गरीबों-ग्रामीणों के बीच जानबूझ कर वैक्सीन को लेकर जो भ्रम फैलाया गया है, उसे दूर कर अधिक से अधिक लोगों को टीका दिलवाने में भाजपा कार्यकर्ताओं को विशेष सक्रियता दिखानी चाहिए। हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए यही राष्ट्र धर्म है।