प्रदेश में 14 अप्रैल को 3576 और 13 अप्रैल को 3096 एक्टिव केस थे
पटना. विगत 24 घंटे में 349 कोरोना संक्रमण के नए मामले पाए गए, जबकि इस दौरान 7 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में 494 लोग स्वस्थ हुए हैंl प्रदेश में अब तक 7,19,694 संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 7,06,955 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 98.23% हो गया है जबकि मृतकों की संख्या 9,550 पहुंच गई है। राज्य में फिलहाल 3,188 एक्टिव केस हैंl ज्ञात हो कि 14 अप्रैल को प्रदेश में 3576 और 13 अप्रैल को 3096 एक्टिव केस थेl पिछले 24 घंटे में 1,06,662 जांच किए गए हैं, अब तक प्रदेश में 3,20,97,259 जांच हो चुके हैं।
पुरे प्रदेश के तुलनात्मक दृष्टि से पटना में नए कोरोना संक्रमितों के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे, विगत 24 घंटों में पटना में 48 मामले पाए गए हैं। इसके अलावे सहरसा में 23, दरभंगा में 19, अररिया में 17, पूर्णिया में 16, वैशाली में 16, गोपालगंज में 15, पूर्वी चंपारण में 14, सुपौल में 11, मुजफ्फरपुर में 11, सारण में 10, समस्तीपुर में 9, किशनगंज में 7, मधेपुरा में 8, बेगूसराय में 6, सीतामढ़ी में 5, खगड़िया में 5, मधुबनी में 5, अरवल में 4, भोजपुर में 4, रोहतास में 4, सिवान में 3, शेखपुरा में 3, नालंदा में 3, लखीसराय में 3, गया में 2, जमुई में 2, मुंगेर में 2, शिवहर में 2 एवं बांका, औरंगाबाद, भागलपुर, जहानाबाद व नवादा में एक- एक तथा प्रदेश में बाहर से आए हुए 2 व्यक्ति कुल 294 संक्रमित पाए गए हैंl