होम Uncategorized बिहार में 385 नए संक्रमित मिले, चार की मौत 

बिहार में 385 नए संक्रमित मिले, चार की मौत 

57
0

पटना. बिहार में विगत 24 घंटे में 385 कोरोना संक्रमण के नए मामले पाए गए, जबकि इस दौरान चार  लोगों ने अपनी जान गंवाई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में 568 लोग स्वस्थ हुए हैंl प्रदेश में अब तक 7,18,704 संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 7,05,373 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 98.15% हो गया है जबकि मृतकों की संख्या 9527 पहुंच गई है। राज्य में फिलहाल 3,803 एक्टिव केस हैंl पिछले 24 घंटे में 1,13, 525 जांच किए गए हैं, अब तक प्रदेश में 3,17,70,039 जांच हो चुके हैं। विगत 24 घंटे में 1,23,145 टीके दिए गए, अब तक प्रदेश में 1,31,08,594 टीके दिए जा चुके हैंl इनमें से 21,43,526 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी हैl
विगत 24 घंटे में पटना जिले में 40, पूर्णिया में 35, गोपालगंज में 28, दरभंगा में 22, मधुबनी में 20, मधेपुरा में 19, समस्तीपुर में 18, कटिहार में 17, सारण में 15, सुपौल में 15, सिवान में 12, पूर्वी चंपारण में 11, भागलपुर में 10, वैशाली में 10, खगड़िया में 9, सहरसा में 8, बेगूसराय में 8, किशनगंज में 7, अररिया में 7, लखीसराय में 7, मुजफ्फरपुर में 7, कैमूर में 6, पश्चिमी चंपारण में 5, सीतामढ़ी में 5, अरवल में 5, बांका में 5, नवादा में 4, औरंगाबाद में 3, भोजपुर में 3, बक्सर में 3, मुंगेर में 3, नालंदा में 3, शेखपुरा में 3, शिवहर में 2, रोहतास में 2, गया में 1, जमुई में 1, जहानाबाद में 1 तथा प्रदेश में बाहर से आए हुए 5 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।

पिछला लेखसीतामढ़ी में बागमती नदी में नहाने गए पांच बच्चे बहे
अगला लेखउप मुख्यमंत्री ने जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें