होम बिहार  ‘आवो है केकर बरियात’ गाने को 1 लाख 13 हज़ार 184 व्यूज...

 ‘आवो है केकर बरियात’ गाने को 1 लाख 13 हज़ार 184 व्यूज मिले 

2
0

पटना. सामाजिक व पारिवारिक भोजपुरी गीतों को लेकर इन दिनों श्रोताओं के बीच लोकप्रिय हुई म्यूजिक कंपनी विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून एक बार फिर से नया गाना लेकर आया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून का यह पारम्परिक शादी बारात गीत ‘आवो है केकर बरियात’ को रिलीज के बाद अब तक 1,13,184 व्यूज मिल चुके हैं और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। यह गाना दिल को छू लेने वाला है, जिस वजह से आज लगन के सीजन में यह गाना लोग खूब सुन भी रहे हैं।
वहीं, इस बाराती गीत को लेकर मशहूर अभिनेता आनंद मोहन पांडेय ने कहा कि हमारे यहाँ शादी ब्याह में हर रस्म के लिए गीत हैं। उसी में से एक यह भी है। ये सारे गाने हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए दस्तावेज बनेगी। जब बारात दरवाजे पर खड़ी होती है, तब पिता और बेटी के बीच क्या संवाद होता है, इस गाने का मर्म वही है। मुझे ख़ुशी है कि मैं इस गाने का हिस्सा भी हूँ। आप जरुर इन गानों का आनंद लें, आपको भी खूब पसंद आएगा यह बाराती गीत।
पारम्परिक शादी गीत ‘आवो है केकर बरियात’ को आनंद मोहन पांडेय और अंजली भारती ने गाया है। लिरिक्स अमन अलबेला का है। म्यूजिक लार्ड जी का पीआरओ रंजन सिन्हा और डीओपी रंजीत कुमार सिंह हैं। कलाकार आनंद मोहन पांडेय, नेहा सिद्दीकी, राजेश मिश्रा और रूपा सिंह हैं।

पिछला लेखपैक्स नहीं खरीद रहा गेहूं, कार्रवाई की मांग
अगला लेखखाद्य आयोग में मध्याह्न भोजन एवं पोषण संबंधी सुनवाई शुरू
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें