प्रातः किरण संवाददाता, सिवान। दरौंदा प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को अन्नप्राशन दिवस सेविका द्वारा मनाया गया. अन्नप्राशन दिवस के अवसर पर सभी का द्वारा बच्चों कों पोषक भोजन कराया गया.
सीडीपीओ श्वेता कुमारी ने को कोथुआ सारंगपुर केंद्र संख्या 47 पीडिया टोला में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बच्चों को अनुशासन दिवस पर पोषक भोजन खिलाया.