बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अभिनेत्री शेफाली शाह को माल्किनजी कहकर पुकारते हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित रियलिटी गेम शो, कौन बनेगा करोड़पति 15 के आगामी एपिसोड में शेफाली शाह नजर आयेंगी। इस शो के होस्ट, अमिताभ बच्चन ने शेफाली शाह को प्यार से ‘माल्किनजी’ कहकर बुलाया।
इस प्यारे नाम के पीछे की वजह उस समय की है जब अमिताभ ने फिल्म ‘वक्त : द रेस अगेंस्ट टाइम’ की शूटिंग की थी। अमिताभ बच्चन ने बताया कि कैसे विपुल शाह, जो शेफाली शाह के पति हैं, ने फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ उनसे संपर्क किया था और वह तुरंत इसका हिस्सा बनने के लिए सहमत हो गए। शेफाली ने फिल्म में अमिताभ की पत्नी का किरदार निभाया था।
शूटिंग के दिनों को याद करते हुए अमिताभ ने मज़ाक़िया अंदाज़ में कहा,शेफाली शाह विपुल शाह की पत्नी हैं और वो मेरी ऑन-स्क्रीन पत्नी का किरदार निभा रही थीं। लेकिन फिल्म के सेट पर वह जिस तरह थीं, उससे मुझे पता चला कि घर की ‘माल्किन’ कौन है! उन्होंने कमान संभाल रखी थी और जहां भी जरूरी हो दिशा-निर्देश देती थीं। तभी मुझे लगा कि वो ‘जबर्दस्त’ हैं!’ ‘कौन बनेगा करोड़पति 15′ का सोमवार’ एपिसोड, 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।