होम Breaking News नई रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ शेयर बाजार गुलजार, 47 हजार की तरफ...

नई रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ शेयर बाजार गुलजार, 47 हजार की तरफ बढ़ा सेंसेक्स 

91
0

नई रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ शेयर बाजार गुलजार, 47 हजार की तरफ बढ़ा सेंसेक्स 

कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने ऊंचाई पर 46,825.74 का स्तर हासिल किया जो इसका अब तक का ऐति​हासिक स्तर है. इसी तरह निफ्टी भी 13,730.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा. 

शेयर बाजार गुरुवार को भी हरे निशान में दिख रहा है. सेंसेक्स 47 हजार की तरफ बढ़ रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 108 अंकों की तेजी के साथ 46,774 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31 अंक की तेजी के साथ 13,713.55 पर खुला है.

कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने ऊंचाई पर 46,825.74  का स्तर हासिल किया जो इसका अब तक का ऐति​हासिक स्तर है. इसी तरह निफ्टी भी 13,730.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा.

​निफ्टी में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में डिवीज लैब्स, श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी और डॉ. रेड्डीज लैब्स प्रमुख रहे. शुरुआती कारोबार में 910 शेयरों में तेजी और 390 में गिरावट देखी गयी. सरकार द्वारा चीनी निर्यात पर सब्सिडी देने से आज चीनी मिल कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गयी.

बर्गर किंग में आज भी तेजी

बर्गर किंग के शेयर में भी करीब 10 फीसदी की तेजी देखी गयी और इसका शेयर 200 रुपये के पार 220 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है.

YES Bank के शेयर 2% से अधिक टूटे

अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी कैपिटल (Macquarie capital) ने येस  बैंक (YES Bank) की एसेट क्वालिटी पर गंभीर सवाल उठाए हैं. मैक्वेरी का कहना है कि बैंक द्वारा रियल एस्टेट और होटल इंडस्ट्री में किए गए निवेश और इन्हें दिया गया कर्ज कोविड-19 के कारण दबाव में हैं और यहां बैंक का पैसा डिफॉल्ट हो सकता है यानी डूब सकता है. इस खबर के आने के बाद गुरुवार को बैंक के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूट कर 18 रुपये के आसपास पहुंच गये.

डॉलर के मुकाबले आज भारतीय रुपये की शुरुआत मजबूत रही. रुपया 73.53 पर खुला. बुधवार को यह 73.58 पर बंद हुआ था.

बुधवार को भी बना था रिकॉर्ड 

हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 403.29 अंकों की तेजी के साथ 46,666.46 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 114.85 अंकों की तेजी के साथ 13,682.70 पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान सेंसेक्स नई ऐतिहासिक ऊंचाई हासिल करते हुए 46,704.97 पर पहुंच गया, इसी तरह निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल करते हुए 13,692.35 तक पहुंच गया

पिछला लेखकौन हैं राजा चारी, जो चांद पर जाकर बनेंगे भारत का गौरव
अगला लेखमोहम्मद आमिर ने क्रिकेट छोड़ा, PCB पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें