होम Breaking News शेयर बाजार में फिर बहार, सेंसेक्स-निफ्टी नई ऐतिहासिक ऊंचाई पर 

शेयर बाजार में फिर बहार, सेंसेक्स-निफ्टी नई ऐतिहासिक ऊंचाई पर 

46
0

शेयर बाजार में फिर बहार, सेंसेक्स-निफ्टी नई ऐतिहासिक ऊंचाई पर 

बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज का सेंसेक्स 101 अंकों की तेजी के साथ 46,060.32 पर खुला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स बढ़ते हुए 350 अंकों की तेजी के साथ 46,309.63 और निफ्टी बढ़ते हुए 13,579.35  तक पहुंच गया. 

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार में बहार लौट आया है. शुक्रवार को बाजार नए रिकाॅर्ड बनाता दिख रहा है. बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज का सेंसेक्स 101 अंकों की तेजी के साथ 46,060.32 पर खुला.

इसी तरह नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 34 अंकों की तेजी के साथ 13,512.30 पर खुला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स बढ़ते हुए 350 अंकों की तेजी के साथ 46,309.63 और निफ्टी बढ़ते हुए 13,579.35  तक पहुंच गया.

सभी सेक्टर हरे निशान में 

सभी सेक्टर के सूचकांक हरे निशान में दिख रहे हैं, बीएसई सेंसेक्स में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में ओएनजीसी, एनटीपीसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एलऐंडटी शामिल हैं. करीब 1759 शेयरों में तेजी और 535 में गिरावट का रुख रहा.

गायत्री प्रोजेक्ट्स में अपर सर्किट 

गायत्री प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाना पड़ा है. असल में कंपनी को कई सरकारी प्रोजेक्ट में ऑर्डर मिले हैं, इसकी वजह से इसके शेयर चढ़ गये.

 सुबह 11.40 बजे सेंसेक्स का हाल 

Sensex

रुपया सपाट खुला

शुक्रवार को रुपया सपाट खुला है. डाॅलर के मुकाबले रुपया 73.66 पर खुला है. गुरुवार को रुपया 73.66 पर ही बंद हुआ था.

कल आयी थी गिरावट 

शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट का दौर रहा. बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज का सेंसेक्स 104 अंकों की गिरावट के साथ 45,999 पर खुला, जबकि नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 41 अंकों की गिरावट के साथ 13,488 पर खुला.

पिछला लेखकिसान बिल पर अब फ्रंटफुट पर खेलेगी बीजेपी, देशभर में होंगी 700 चौपाल
अगला लेख“बाहरी” पर ममता को गवर्नर की चेतावनी – आग से न खेलें मुख्यमंत्री
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें