Corona Vaccine लगवाओ और Free में बियर-आइसक्रीम ले जाओ, जानें कहां मिल रहा से ऑफर
कोरोना वैक्सीन लगवाओ…बियर ले जाओ. जी हां, ये कोई जुमला नहीं बल्कि सच्चाई है. अमेरिका की एक प्राइवेट बियर कंपनी ये ऑफर दे रही है. कोरोना का टीका लगवाने में हिचक महसूस कर रहे लोगों के लिए कंपनी ने इस स्कीम की शुरुआत की है. इसके बाद से ही लोगों की वैक्सीन सेंटर पर लंबी लाइन लग गई है.
वैक्सीनेशन का प्रूफ लाओ बियर ले जाओ
सैमुअल एडम्स बीयर (Samuel Adams beer) नाम की एक कंपनी ने अमेरिका के ओहियो में वैक्सीन के बदले बियर देने का ऑफर दे रखा है. इसके लिए आपको वैक्सीनेशन के बाद मिलने वाला सर्टिफिकेट साथ ले जाना होगा. सर्टिफिकेट दिखाकर आप फ्री बियर ले सकते हैं.