होम Breaking News भारत में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,24 घंटे में 3.15 लाख केस,...

भारत में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,24 घंटे में 3.15 लाख केस, 2104 की मौत

42
0

Coronavirus Cases Death in India: भारत में आज पहली बार एक दिन में तीन लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आए हैं. अबतक कुल 27 करोड़ 27 लाख से ज्यादा कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16.51 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. रोजाना पॉजिटिविटी रेट 19 फीसदी से ज्यादा है.

नई दिल्ली: भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने दुनियाभर में अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दुनिया में पहली बार एक दिन में करीब तीन लाख कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 314,835 नए कोरोना केस आए और 2104 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 178,841 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले मंगलवार को देश में 295,041 नए केस आए थे. अमेरिका में 8 जनवरी को एक दिन में सबसे ज्यादा तीन लाख सात हजार केस दर्ज किए गए थे.

 

देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-

  • कुल कोरोना केस– एक करोड़ 59 लाख 30 हजार 965
  • कुल डिस्चार्ज– एक करोड़ 34 लाख 54 हजार 880
  • कुल एक्टिव केस– 22 लाख 91 हजार 428
  • कुल मौत– 1 लाख 84 हजार 657
  • कुल टीकाकरण– 13 करोड़ 23 लाख 30 हजार 644 डोज दी गई

दिल्ली में संक्रमण के 24,638 नए मामले मामले आए
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,638 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,30,179 हो गई. वहीं 249 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की तादाद 12,887 हो गई है. राजधानी में संक्रमण की दर 31.28 प्रतिशत है, जिसका मतलब है कि हर तीसरे नमूने में संक्रमण की पुष्टि हुई है. साथ ही महानगर ऑक्सीजन और बिस्तरों की किल्लत से भी जूझ रहा है.

 

सवा 13 करोड़ कोरोना टीके दिए गए
देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी. 21 अप्रैल तक देशभर में 13 करोड़ 23 लाख 30 हजार 644 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 22 लाख 11 हजार 334 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. अब 1 मई से 18 से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा.

 

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.17 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 85 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 14 फीसदी हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

पिछला लेखपश्चिम बंगाल में 43 सीटों पर वोटिंग जारी, 9.30 बजे तक 17.19 फीसदी मतदान,
अगला लेखचेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को18 रनों से शिकस्त दी
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें