होम Breaking News बंगाल में ओवैसी की ‘हुंकार’ बंगाल चुनाव में ओवैसी ने अपने 7...

बंगाल में ओवैसी की ‘हुंकार’ बंगाल चुनाव में ओवैसी ने अपने 7 उम्मीदवार उतारे

87
0

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़नी तय हैं। बंगाल चुनाव में ओवैसी ने अपने 7 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़नी तय हैं।

बंगाल चुनाव में ओवैसी ने अपने 7 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। सातों मुस्लिम बहुल सीटों से किस्मत आजमा रहे हैं। और इन पर 10 अप्रैल को मतदान है। यानी ओवैसी ने ममता के गढ़ में अपने उम्मीदवार उतारकर ये अहसास कराने की कोशिश की है कि वो अगर बिहार में उलटफेर कर सकते हैं तो बंगाल में भी कर सकते हैं।

ओवैसी ने चौथे चरण में ममता के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी

बंगाल में सत्ता की लड़ाई चरम पर है। ममता मुस्लिम वोटरों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। लेकिन, ओवैसी ने चौथे चरण में उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। चौथे चरण में 10 अप्रैल को वोटिंग होगी। AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने जिन 7 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। उन सभी सीटों पर 10 अप्रैल को ही वोटिंग होगी।

पश्चिम बंगाल की इन सात सीटों से चुनाव लड़ेंगे AIMIM के उम्मीदवार

  • ईथर सीट- मोफक्करुल इस्लाम
  • जालंगी सीट- अलसौकत जमान
  • सागरदिघी सीट- नूरे महबूब आलम
  • भरतपुर सीट- सज्जाद होसैन
  • मालतीपुर सीट- मौलाना मोतिउर रहमान
  • रतुआ सीट- सईदुर रहमान
  • आसनसोल उत्तर सीट- दानिश अज़ीज़
 ओवैसी की नज़र मुस्लिम वोटों पर है। और चौथे चरण में जिन जिलों में चुनाव हो रहे हैं। उनमें ज्यादातर मुस्लिम बहुल हैं। बता दें, मुर्शिदाबाद में 66%, मालदा में 51% और उत्तर दिनाजपुर में 50% मुसलमान हैं। अब ऐसे में ममता की बौखलाना लाजिमी है।

ओवैसी बीजेपी का एजेंट है

ऐसे में पश्चिम बंगाल के सीएम  ममता बनर्जी ने कहा ओवैसी बीजेपी का एजेंट है। या मुसलमानों एक हो जाओ, मिलकर वोट करो। ममता बनर्जी हमला करते हु AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर बीजेपी से पैसे लेकर राज्य में प्रचार करने का आरोप लगाया। ममता ने कहा, ‘एक आदमी हैदराबाद से बीजेपी से पैसे लेकर बंगाल आया है। आप लोग उसे यहां अनुमति मत दो।’

पिछला लेखएंटीलिया केस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा से NIA दफ्तर में 7:30 घंटे तक पूछताछ
अगला लेखकाशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में पुरातात्विक सर्वेक्षण को कोर्ट ने मंजूरी दी
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें