होम Breaking News दिल्ली में कोरोना संकट बरकरार, एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन

दिल्ली में कोरोना संकट बरकरार, एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन

43
0

दिल्ली में लाॅकडाउन को अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इससे पहले 19 अप्रैल की रात दस बजे से 26 अप्रैल सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट बरकरार रहने के चलते लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है. अब दिल्ली में लॉकडाउन सोमवार तीन मई सुबह 5 बजे तक रहेगा. ये एलान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है. साथ ही उन्होंने राजधानी में अभी भी ऑक्सीजन की कमी की बात कही है.

 

सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. दिल्ली में लकडाउन को अगले सोमवार सुबह 5 बजे के लिए बढ़ाया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि पॉजिटिविटी रेट लगभग 36-37 फीसदी तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी. पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30 फीसदी के नीचे आई है.’

 

केजरीवाल ने आगे कहा, ‘दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, हमें केंद्र सरकार से 490 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है. लेकिन अभी ये पूरा आवंटन भी दिल्ली में नहीं आ रहा है, कल 330-335 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंची. ऑक्सीजन के प्रबंधन के लिए हमने एक पोर्टल बनाया है. उत्पादक से लेकर अस्पताल तक सब को हर दो घंटे में अपनी ऑक्सीजन की स्थिति बतानी होगी. केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है, केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम कर रही हैं.’

 

दिल्ली में कोरोना से पहली बार 1 दिन में 357 मौत
दिल्ली में कोरोना के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से 357 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. राजधानी में कोरोना से होने वाली मौत का यह एक नया रिकॉर्ड है. अभी तक 13898 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. फिलहाल दिल्ली में 93,080 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. इनमें से 50,285 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, जबकि बाकी मरीजों को दिल्ली के कई अस्पतालों और कोरोना केंद्रों में भर्ती कराया गया है.

 

दिल्ली में अभी भी कोरोना पॉजिटिविटी दर 32 फीसदी से अधिक बनी हुई है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 74,702 लोगों की कोरोना जांच की गई. इनमें से 24,103 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी दौरान 22,695 कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं.

पिछला लेखप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ : ‘जैसे हम कपड़े बदलते हैं, वैसे ही वायरस अपना रंग बदल रहा’
अगला लेखIPL 2021: राजस्थान की दूसरी जीत, कोलकाता को छह विकेट से दी मात
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें