होम Breaking News दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया, ऋषभ...

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया, ऋषभ पंत ने कहा- गेंदबाजों को जाता हैं जीत का श्रेय

35
0

IPL 2021: जीत के बाद ऋषभ पंत ने कहा- गेंदबाजों को जाता हैं जीत का श्रेय

मिश्रा के अलावा आवेश खान ने 15 रन देकर दो विकेट और ललित यादव ने चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 137 रन का स्कोर बनाया, जिसे दिल्ली ने 19.1 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.

दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने गेंदबाजों खासकर दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा को इस जीत का श्रेय दिया. मैन ऑफ द मैच मिश्रा ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.

 

मैच के बाद ऋषभ पंत ने कहा, “मुंबई की पारी शुरुआत में हम थोड़ा नर्वस थे. इसके बाद मिश्रा भाई (अमित मिश्रा) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस मैच में हमारी वापसी कराई. हमारे सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई की पारी को 136 के स्कोर पर ही रोक दिया.” साथ ही उन्होंने कहा, “हम एक बार में एक ही मैच के बारे में सोचते हैं. इस मैच में हमने बहुत कुछ सीखा खासकर ये कि यदि आपके पास विकेट सुरक्षित हो तो आप अंत तक किसी भी स्कोर को चेज कर सकते हैं.”

 

मुंबई को 140 से 150 तक सीमित करने की थी रणनीति 

 

हम मैच से पहले अपनी टीम मीटिंग में इसी बात पर काम करते हैं कि, हम एक बार में एक ही मैच के बारे में सोचेंगे. इस मैच में हमारी रणनीति मुंबई की टीम को 140 से 150 के स्कोर तक सीमित करने की थी और हमारे गेंदबाजों ने बखूबी इस काम को अंजाम दिया. ललित यादव की तारीफ करते हुए पंत ने कहा, “हम उन्हें और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वो ऐसी पिचों पर चमत्कार कर सकते हैं.”

 

दिल्ली की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और अब उसके छह अंक हो गए हैं और वह तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. मुंबई को चार मैचों में दूसरी हार मिली है और टीम चार अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. दिल्ली की मुंबई के खिलाफ आईपीएल में ये लगातार पांच हार के बाद यह पहली जीत है.

पिछला लेखएयर इंडिया ने 24 से 30 अप्रैल तक ब्रिटेन जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी
अगला लेखबिहार के सुपौल जिले के सदर अस्पताल में 6 वेंटिलेटर पड़े-पड़े जंग खा रहे हैं, ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे मरीज
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें