IPL 2021: आरसीबी को राहत, कोरोना से जंग जीत देवदत्त पडिक्कल टीम से दोबारा जुड़े, देवदत्त पडिक्कल पिछले सत्र में 15 मैचों में 473 रन के साथ आरसीबी के शीर्ष स्कोरर थे. वह घरेलू क्रिकेट में भी शानदार फॉर्म में रहे.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने बुधवार को कहा कि उसके युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) कोविड-19 से उबरने के बाद टीम के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ गए हैं. आरसीबी और गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स के बीच 9 अप्रैल को होने वाले मुकाबले के साथ आईपीएल के आगामी सत्र की शुरुआत होगी.
फ्रेंचाइजी ने कहा, ‘‘हमें यह सूचित करते हुए खुशी है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बायें हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल बीसीसीआई के नियमों के अनुसार कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद सात अप्रैल 2021 को टीम से जुड़ गए.’’ बयान के अनुसार, ‘‘आरसीबी की मेडिकल टीम देवदत्त की सुरक्षा और बेहतरी सुनिश्चित करने के लिए लगातार उनके संपर्क में थी.’’
Like this:
Like Loading...