होम Breaking News कोरोना : पिछले 24 घंटे में आए 1 लाख 61 हजार से ज्‍यादा...

कोरोना : पिछले 24 घंटे में आए 1 लाख 61 हजार से ज्‍यादा केस, 879 लोगों की गई जान

50
0

नई दिल्‍ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 1 लाख 61 हजार 736 केस सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमण के मामले 1,36,89,453 पहुंच गए हैं, जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की तादाद 1,22,53,697 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 879 ताजा मौतें दर्ज की गईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 1,71,058 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या में हाल के सप्ताहों में काफी वृद्ध‍ि देखी गई है। देश में कोविड-19 का सक्रिय केसलोड बढ़कर 12,64,698 हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 97,168 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

879 नई मौतों में में महाराष्ट्र के 258, पंजाब के 52, छत्तीसगढ के 132, केरल के 11, कर्नाटक के 52 और तमिलनाडु के 19, दिल्‍ली के 72, हरियाणा के 14, मध्‍य प्रदेश के 37 और यूपी के 72 लोग शामिल हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के लिए कुल 25,92,07,108 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,00,122 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि 16 जनवरी को शुरू किया गया राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कल 40,04,521 लोगों को टीका लगाया गया। जबकि देश में कुल 10,85,33,085 वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

पिछला लेखतीरथ सिंह रावत बोले- मां गंगा की अविरल धारा है, मां गंगा का आशीर्वाद लेकर जाएंगे तो कोरोना नहीं फैलेगा
अगला लेखIPL 2021 : कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें