पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले TMC के पूर्व राज्यसभा सांसद और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी का दामन थामा था। वहीं अब उनके चुनाव लड़ने को लेकर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि मिथुन चक्रवर्ती ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।
विजयवर्गीय ने कहा है कि, ‘मेरी मिथुन चक्रवर्ती से बात हुई थी उन्होंने चुनाव लड़ने से मना किया है। अगर पार्टी निर्णय करेगी तो हम मिथुन दा से बात करेंगे और अगर वो चुनाव लड़ना चाहेंगे तो हम लड़ाएंगे।’
पीएम मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रैली हुई थी। उसी रैली में मिथुन ने बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में बीजेपी में शामिल हुए थे। वहीं मंच से मिथुन दा ने कहा था कि वो बंगाल की जनता के लिए काम करना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि, ‘मैं दिल से बंगाली हूं। हम लोग गरीबों के लिए काम करेंगे।’
Like this:
Like Loading...