होम Breaking News एतिहासिक जीत के बाद ममता आज राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का...

एतिहासिक जीत के बाद ममता आज राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी

47
0

 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली एतिहासिक जीत के बाद ममता बनर्जी राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। आज शाम सात बजे ममता बनर्जी राज्यपाल ल जगदीप धनखड़ से मिलने राजभवन जाएंगी और उनसे मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी।

 

हालांकि, ममता बनर्जी नंदीग्राम में चुनाव हार गई हैं। उन्हें बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी से करीब 1700 वोटों से हार का सामना  करना पड़ा है। हालांकि टीएमसी का कहना है कि वह इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगी। ममता बनर्जी भले ही चुनाव हार गई हैं, लेकिन मुख्यमंत्री बनने में कोई दिक्कत नहीं है। विधानसभा चुनाव में मिली इस जीत के बाद टीएमसी राज्य में लगातार तीसरी बार आसानी से सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।

आपको बता दें कि राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 292 सीटों में से 213 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि बीजेपी को 76 सीटें मिली है। वहीं 2 सीटें अन्य के खाते में गई है। जबकि उम्मीदवारों की मौत के कारण दो सीटों पर चुनाव रद्द कर दिए गए थे।
पिछला लेखIPL 2021 : पोलार्ड की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई ने चेन्नई के मुंह से छीन ली जीत,
अगला लेखUP में लॉकडाउन दो और दिनों के लिए बढ़ाया, लॉकडाउन 6 मई को सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया
Pratah Kiran is Delhi & Bihar's Rising Hindi News Paper & Channel. Pratah Kiran News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business and Sports etc.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें