होम बिज़नस बजट 2023: इनकम टैक्स में छूट की सीमा को 5 लाख रुपये...

बजट 2023: इनकम टैक्स में छूट की सीमा को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रूपये करने की घोषणा

वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज 01 फरवरी, 2023 को संसद में केन्‍द्रीय बजट 2023-24 पेश किया।

नई कर व्यवस्था में निजी आयकर में छूट की सीमा को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रूपये कर दिया गया है। इस प्रकार नई कर व्यवस्था में 7 लाख रुपये तक के आय वाले व्यक्तियों को कोई कर का भुगतान नहीं करना होगा।

नयी व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था में स्लैबों की संख्या 6 से घटाकर 5 कर दी गई और कर छूट की सीमा को बढ़ाकर 3 लाख रूपये कर दिया गया है। इस नई कर व्यवस्था में सभी कर प्रदाताओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

नई कर दरें

कुल आय (रुपए)दर (प्रतिशत)
3,00,000 तककुछ नहीं
3,00,001 से 6,00,000 तक5
6,00,001 से 9,00,000 तक10
9,00,001 से 12,00,000 तक15
12,00,001 से 15,00,000 तक20
15,00,000  से अधिक30

Leave a Reply